सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/भारत सरकार के सीटीएस स्कीम के तहत संचालित मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा तकनीकी कार्य प्रशिक्षण हेतु 25 जून 2024 को आईटीआई भटगांव में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है।
शिक्षित बेरोजगारों युवाओं आईटीआई पास आउट प्रशिक्षणरत युवा एवं आईटीआई प्लस स्कूल समायोजन उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के हैं उनसे प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट फोटो एवं आधार कार्ड सहित सुबह 10:30 बजे आईटीआई भटगांव में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं। क्राफ्ट्समैन ट्रेंनिंग स्कीम (सीटीएस) अंतर्गत ट्रेड आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन का है जिसमें प्रतिमाह मानदेय 15 हजार 200 रुपए दिया जाएगा। इसके साथ-साथ कैंटीन यूनिफॉर्म अटेंडेंस रिवार्ड आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगा।