सुकमा

आडियोलॉजिस्ट एवं साइकोलॉजिस्ट हेतु वॉक इन इन्टरव्यू 13 नवंबर को।

सुकमा (ट्रैक सिटी)/ कार्यालय अधीक्षक आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा में खनिज न्यास निधी के तहत् विशेष आवश्यकता बाले बच्चों के लिए आवासीय संस्था ष्आकारष् का संचालन किया जा रहा है, जिसके सुचारू रूप से संचालन करने हेतु आडियोलॉजिस्ट एवं साइकोलॉजिस्ट के पद पर एकमुश्त मानदेय के आधार पर भर्ती किया जाएगा।

इस संबंध में आकार अधीक्षक  ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को समय प्रातः 11:00 से 01:00 बजे तक आवेदन जमा एवं समय दोपहर 03:00 बजे वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदावारों का चिन्हांकित कर भर्ती किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु सुकमा जिले के वेबसाईट में एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल में का अवलोकन कर सकते है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button