कोरबा, ट्रैक सिटी। कोरबा जिले के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के सामने श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 30/3/2024 से प्रारम्भ हो रही है, कल प्रातः काल शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी जो कि सप्तदेव मन्दिर से होते हुए राम मन्दिर से वापस कथा स्थल तक पहुचेगी , जहां प्रथम दिवस की कथा जिसमें भगवत कथा की महत्ता को व्यासपीठ से पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी,(स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द वाले ) के द्वारा बतलाई जायेगी यह कथा साप्ताहिक चलेगी, प्रतिदिन चलने वाली यह कथा में अलग अलग कथा प्रसंग को भक्तजनो को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बतलाया जाएगा, जिसमे मुख्य आचार्य पण्डित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी जी रहेगें, सह आचार्य पण्डित प्रकाश द्विवेदी जी एवं मनोज कुमार पाण्डेय जी रहेगें।