खैरागढ़

“आपरेशन मुस्कान” के तहत चलाये जा रहे अभियान में थाना खैरागढ़ को मिली सफलता

02 नाबालिक अपृहिता को सूरत (गुजरात) से किया गया बरामद शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले 02 आरोपी गिरप्तार कर भेजे गये जेल

 

खैरागढ़ / पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला राजनादगाव मे “आपरेशन मुस्कान” के तहत चलाये जा रहे अभियान में थाना खैरागढ़ के 02 प्रकरणों में अपृहिता दो नाबालिक बालिकाओं को सूरत गुजरात से बरामद करने में मिली बड़ी सफलता ।

प्रकरण क्रमांक 01 प्रार्थी संजय लहरे पिता ठाकुर राम लहरे उम्र 38 साल साकिन खम्हरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव दिनांक 22.12.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध कमांक 491 / 2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी एवं अपहता का पता सूरत गुजरात में होना पता चलने पर थाना खैरागढ़ से सउनि विरेन्द्र चद्राकर के साथ एक टीम रवाना की गई। टीम द्वारा नाबालिक बालिका के साथ आरोपी ईश्वर यादव पिता झनक यादव उम्र 22 साल साकिन खमतराई थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 को हिरासत में लेकर थाना खैरागढ़ आकर अपृहिता को परिजनों के सुपुर्दनामा देकर आरोपी ईश्वर यादव को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमाड पर भेजा गया।

प्रकरण कमांक 02 प्रार्थी दयाल दास पिता स्व० रामकिशुन बंजारे उम्र 40 साल साकिन खम्हरिया खुर्द थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव दिनाक 22.12.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध कमाक 492/ 2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी एक अपहता का पता सूरत गुजरात में होना पता चलने पर थाना खैरागढ़ से सउनि विरेन्द्र चदाकर के साथ एक टीम रवाना की गई। टीम द्वारा नाबालिक बालिका के साथ आरोपी चंद्रविजय वर्मा उर्फ विजय वर्मा पिता कोमल वर्मा उम्र 22 साल साकिन देवारीमाट थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव ६०म० को हिरासत में लेकर थाना खैरागढ़ आकर अपृहिता को परिजनों के सुपुर्दनामा देकर आरोपी ईश्वर यादव को विधिवत गिरप्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को धारा 363, 366376 (02) (ढ) भादवि एवं पाक्सो एक्ट 4,6 के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ आरक्षक 753 मनोज उसारे एवं महिला आरक्षक 871 शिवकुमारी जगत का सराहनीय काम रहा।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button