कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 10 दिवसीय प्रांतीय घोष वर्ग का आयोजन सरस्वती विद्यालय वीआईपी रोड में किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 130 स्वयंसेवक इस वर्ग में शामिल हुए हैं। सत्र के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने यहां पर विभिन्न वाद्य यंत्रों के उपयोग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। घोष वर्ग का समापन 7 मई को दशहरा मैदान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर में शाम 6 बजे कोरबा के पूर्व सीएमएचओ व गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के संस्थापक सचिव डॉ भारत भूषण बोड़े के मुख्य आतिथ्य में होगा। इससे पहले 4:30 बजे घंटाघर से पथ संचलन प्रारंभ होगा। आयोजकों की ओर से बताया गया कि समापन अवसर पर संघ के कार्यक्रमों में प्रयोग होने वाले नागांग, तूर्य, प्रणव, वेणु, आनक, शंख और अन्य वाद्य यंत्र का प्रस्तुतिकरण स्वयंसेवक करेंगे। कोरबा जिले के नागरिक पहली बार बृहद रूप से वाद्य यंत्रों की विधा के प्रस्तुतीकरण को समीप से देख सकेंगे। वर्ग कार्यवाह शाश्वत दुबे और नगर कार्यवाह कैलाश नाहक ने नागरिकों से समापन कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।