Korba

इंजीनियर के घर पर हुई लगभग 2 लाख की चोरी, पुलिस जुटी जांच में…..

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा में बालको के एक इंजीनियर के घर चोरी की वारदात सामने आई है। एसईसीएल अस्पताल कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर अनुराग गाड़िया का परिवार निजी कार्य हेतु बाहर गया हुआ है। उनकी पत्नी अंशु मालनी गाड़िया सीसीएल हॉस्पिटल में नर्स हैं।

घटना का पता तब चला जब सुबह घर की सफाई करने आई नौकरानी ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। उसने तुरंत मकान मालिक और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस को खबर दी गई।

चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बेडरूम में अलमारी टूटी मिली और पूरा कमरा बिखरा हुआ था। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

नौकरानी के मुताबिक, उसे अंदाजा नहीं कि कितने की चोरी हुई है। वहीं, रिश्तेदारों ने फोन पर बातचीत के आधार पर लगभग 2 लाख रुपए की चोरी की आशंका जताई है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मकान मालिक के लौटने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button