कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप ओपीएस के विकल्प का चयन करने वाले मृत्यु/अशक्तता के मामलों में पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए ईडब्ल्यूआर समायोजन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संयुक्त संचालक बिलासपुर आर के पटेल एवं मोहनीष पांडे द्वारा ईडब्ल्यूआर, ईआरएम तथा पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान व ऋणात्मक शेष के समायोजन, ई-बिल तैयार करने व कार्मिक संपदा में सुधार हेतु सामान्य निर्देश के संबंध में समस्त विभागों के डीडीओ एवं संबंधित लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों की जिज्ञासा एवं प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी. आर. महादेवा सहित सर्व आहरण एवं संवितरण अधिकारी, लेखापाल, कंप्यूटर ओपरेटर उपस्थित थे |