Track city. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम अनुसार 03-जांजगीर-चांपा (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा क्षेत्र 33-अकलतरा, 34-जांजगीर चांपा, 35-सक्ती, 36-चन्द्रपुर, 37-जैजैपुर, 38-पामगढ (अ.जा.), 43-बिलाईगढ (अ.जा.) एवं 44-कसडोल की परिणाम की घोषणा की तारीख 04 जून 2024 से निर्वाचन याचिका दाखिल करने के लिये नियत 45 दिवस की अवधि समाप्त होने तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर को लोकसभा संसदीय क्षेत्र 03-जांजगीर-चांपा (अ.जा.) से संबंधित कोई भी निर्वाचन याचिका ंमाननीय उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर को प्राप्त नही हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनो को स्ट्रांग रूम से जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चांपा स्थित वेयरहाउस में स्थानांतरित किये जाने हेतु 29 जुलाई 2024 को समय प्रातः 11 बजे से कार्य समाप्ति तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, पेण्ड्रीभाठा जांजगीर के स्ट्रांग रूम को खोला जावेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व अभ्यार्थियों एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को उपरोक्त की जाने वाली कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया है।