जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाऊस का त्रैमासिक निरीक्षण आज कलेक्टर आकाश छिकारा ने राजनैतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने वेयरहाऊस निरीक्षण के दौरान राजनैतिक पदाधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।