कोरबा

उरगा पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्यवाही कर जुआ खेलने के आरोप में 05 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

कोरबा,03 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया हैं। मार्गदर्शन के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी और साइबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में 02 नवंबर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत उरगा-चांपा बॉर्डर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। कोथारी के पास तिलाई भाटा के जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना पर थाना उरगा और साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम बनाकर तिलाई भाटा जंगल में जाकर घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले 05 व्यक्तियो को जुआ के फड़ से रंगे हाथ पकड़ा। उनके पास से एक नग त्रिपाल, 52 पत्ती ताश, 06 नग मोबाइल फोन, 05 नग मोटरसाइकिल, नगदी रकम 6490/- उनके पास से मिला। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/23 धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक युवराज तिवारी, उनि. नवल साव, सउनि. अजय सोनवानी, अनिल खांडे, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा, आरक्षक प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रवि चौबे, सुशील यादव, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा, वीरेंद्र अनंत, जंगल सिंह, राम पाटले, कमलेश आयाम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button