Korba

उरगा पुलिस की कार्रवाई – जुआ खेलते 03 आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन मे जिले में जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 08.04.2025 को थाना उरगा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम उमरेली स्थित शराब भट्ठी के पास कुछ व्यक्ति खेत में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अंकित महंत पिता कौशल दास महंत (41 वर्ष), निवासी कोरवा पारा, त्रिमूर्ति टॉकीज के पास, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा

2. चंद्रकांत देवांगन पिता बद्री प्रसाद देवांगन (50 वर्ष), निवासी देवांगन पारा, वार्ड क्र. 20, चांपा, जिला जांजगीर-चांपा

3. सनत कुमार यादव पिता भैयाराम यादव (45 वर्ष), निवासी ईमलीडुग्गु, संतोषी मंदिर के पास, थाना कोतवाली, जिला कोरबा

जप्त सामग्री:

₹5000/- नकद

52 पत्ती ताश

05 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों व स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही:

उनि राजेश तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्रआर 407 बसंत कुमार भैना, आरक्षक 464 प्रेमचंद साहू, 463 नरेश टांडेल, 730 महासिंह सिदार, 106 अजय यादव, 103 वीरेंद्र अनंत, 862 पुष्पेंद्र खूंटे, 708 श्याम जी एक्का, 64 झंगल सिंह मांझवार, 37 चिरंजीव प्रताप, 146 दौलत कैवर्त एवं सैनिक 94 ध्वजा कश्यप।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button