कोरबा/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से जिले के अधीनस्थ संचालित कन्या छात्रावास, आश्रमों में प्रशिक्षित एएनएम-नर्स की संविदा के आधार पर सहायक अधीक्षक के रूप मंे पदस्थापना के लिए संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन का परीक्षण किया जाकर पात्र-अपात्र की सूची तैयार किया गया है। प्राप्त आवेदनों के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये है। आवेदक दावा आपत्ति 6 जून 2022 शाम 5ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। पात्र-अपात्र की सूची को जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन मे अपलोड किया गया है। साथ ही कार्यालयीन सूचना पटल में भी चस्पा किया गया है। आवेदक पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन कर सकते है।