एमसीबी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु काउंसलिंग 5 एवं 7 अगस्त को बैकुंठपुर में।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिला कोरिया एवं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश चयन परीक्षा 18 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसकी मैरिट की सूची 25 जुलाई 2024 को जारी किया गया है। उक्त परीक्षा की मैरिट सूची में प्रवेश की कार्यवाही किया जाना है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए प्रति कक्षा सीटों की संख्या 48, विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय हेतु 3, डीएनटी, एनटी, एसएनटी (विमुक्त जनजातियाँ, घुुमंतू जनजातियाँ तथा अर्द्ध-घुुमंतू जनजातियाँ) समुदाय हेतु वर्ग में विद्यार्थी नहीं मिलने पर प्राथमिकता विशेष पिछड़ी जनजातिय समुदाय को दी जायेगी और विशेष पिछड़ी जनजातिय समुदाय के विद्यार्थी नहीं मिलने पर अनुसूचित जनजाति वर्ग को प्राथमिकता दी जायेगी। इनके लिए 5 सीट है तथा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, विद्रोह, कोविड से खो दिया है, विधवाओं के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे, अन्य जैसे भूमि दान, अनाथ वर्ग के बच्चे, इसमें वामपंथी उग्रवाद के शिकार नागरिक और वामपंथी उग्रवाद से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस, अर्धसैनिक, सशस्त्र बल के जवान शामिल है के लिए 6 सीट है। दिव्यांग बच्चों के लिए 3 सीट हैैं। जिसमें 2 सीट एसटी के लिए तथा 1 सीट अन्य के लिए आरक्षित है। उपर दिये गये विद्यार्थियों द्वारा चयन परीक्षा दिया गया हो तो समस्त दस्तावेज सहित 05 अगस्त 2024 तथा 07 अगस्त 2024 को जिला पंचायत कोरिया, बैकुण्ठपुर के ऑडिटोरियम कक्ष में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग के संबंध में अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया, एमसीबी, के सूचना पटल, अपने ब्लाक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खड़गवां, सोनहत तथा जमथान से प्राप्त कर सकते है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button