Janjgir-champa

एक पेड़ माँ के नाम अभियान: 22 अगस्त को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित।

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 22 अगस्त, 2024 को वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। एक पेड़ मां के अभियान के माध्यम से नागरिक पेड़ों के साथ तस्वीर लेने के बाद उसे लाईव पोर्टल  में अपलोड कर सकते हैं।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित बनाने का कार्य महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग, उद्यानिकी, रेशम, वाटरशेड के समन्वय से वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत गांव के सार्वजनिक स्थलों में गांव के बुजुर्ग, जागरूक नागरिक, आंगनबाड़ी, स्कूल में, महात्मा गांधी नरेगा के हितग्राही के माध्यम से जिन्होंने डबरी निर्माण किया हो, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पूर्ण आवासों के हितग्राहियों के माध्यम से वृक्षारोपण किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button