NEWS

एनपीएस के मृत कर्मचारियों को परिवार पेंशन देने की प्रक्रिया हुई प्रारंभ

कार्यशाला आयोजन कर दी गई प्रकरणों के निराकरण करने की जानकारी

बलरामपुर/ राज्य शासन के ऐसे मृत कर्मचारी जिनकी भर्ती शुद्ध रूप से एनपीएस में हुई थी तथा मृत्यु भी एनपीएस में ही हो गई है, उन सभी मृतकों के परिजनों को परिवार पेंशन स्वीकृति किया जाना है। इस संबंध में राज्य शासन के द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं।
इसी क्रम में जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह के द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न कार्यालयों में ऐसे प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया बताई गई। राज्य शासन के निर्देशानुसार परिवार पेंशन भुगतान के पूर्व ऐसे मृत कर्मचारियों के प्रकरणों में एनपीएस अंतर्गत जमा धनराशि को पहले शासकीय खजाने में सेटलमेंट कराना होगा जो ईडब्लूआर के माध्यम से की जावेगी। श्री सिंह के द्वारा ईडब्लूआर प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दी गई तथा ऐसे सभी मृत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों से अपील की गई है की वे इस प्रक्रिया में अपना सहयोग दें तथा संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित फॉर्म शीघ्रता से भर लें ताकि शासन के मंशानुरूप उन्हें शीघ्र परिवार पेंशन का लाभ मिल सके।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button