कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली महिला पहलवान धरने पर बैठी हुई है इनका आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के द्वारा महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया गया है और कई महिला पहलवानों का भविष्य खराब करने की धमकी भी दी गई है
इससे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन केंद्र में बैठी सरकार चुप्पी साधे हुई है
इस परिपेक्ष में राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के आह्वान पर दिल्ली के जंतर मंतर आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति महोदय जी के नाम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया , और ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय जी से निवेदन है कि किसी महिला द्वारा इतने जघन्य आरोप लगाने के पश्चात राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रृज भूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उन्हें पद से बर्खास्त करने का निवेदन करती है ताकि भविष्य में यह गलती दोबारा कोई ना कर सके। आईटीआई चौक पर धरना देकर और रैली निकालते हुए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया इस धरना प्रदर्शन में राज्य (एटक) महासचिव कामरेड हरिनाथ सिंह कॉमरेड एम एल रजक, एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) के अध्यक्ष एसके सिंह ,महासचिव सुनील सिंह संगठन मंत्री धर्मेंद्र तिवारी, सहायक महासचिव धर्मेंद्र सिंह, राजन सिंह ,विक्रम सिंह, विजय प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, फुलेंदर पासवान, शिवशंकर गोंड़, रामप्रसाद ,पारितोष यादव, धर्मदेव, सुशील दुबे महेंद्र ठाकुर अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply