जी.पी.एम

ऑन लाइन धोखाधड़ी के दो मामले में जीपीएम पुलिस को मिली सफलता

तीन आरोपियों को झारखंड से किया गिरफ्तार

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर की थी ₹99972 एवं 74447रु की धोखाधड़ी

घटना में प्रयुक्त मोबाइल किया गया जब्त

थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 26/ 20 धारा 420 भादवि

गौरेला के अपराध क्रमांक 04/ 21 धारा 420, 34 भा द वि

जीपीएम/ट्रैक सिटी न्यूज- में घटित धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थानों में लंबित धोखाधड़ी के अपराधों की समीक्षा कर प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु थानों एवं साइबर सेल की टीम गठित कर आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन किया गया।

थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 26/ 20 धारा 420 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी मोबाइल नंबर धारक 9078910136 के द्वारा पीड़ित को बैंक अधिकारी होने का झांसा देकर कैश बैक मिलने का लालच देकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कर प्रार्थी के बैंक खाते से अलग-अलग 9 किस्तों में कुल 99,972 निकाल लिया था।

इसी प्रकार थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 04/ 21 धारा 420, 34 भा द वि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी मोबाइल धारक 7489671162 के द्वारा पीड़ित के मोबाइल नंबर में फोन करके केश बैक की राशि खाते में ट्रांसफर कर 74,447 रुपये का ऑन लाइन रकम ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया था।

प्रकरणों में अज्ञात आरोपियो की लगातार पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल की टीम के द्वारा उक्त दोनों मोबाइल धारकों का तकनीकी जानकारी लेकर झारखंड के जिला देवधर से आरोपियों की शिनाख्त की गई। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल एवं 12 फर्जी सिम कार्ड जप्त किये गए हैं। धोखाधड़ी किये गए रकम को आरोपियों के द्वारा खर्च करना बताये। उक्त आरोपियो को घटना में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।

1.थाना मरवाही अपराध क्रमांक 26 /20 धारा 420 भादवि–मोहम्मद इनामुल हक पिता कयामुद्दीन अंसारी 24 साल निवासी खगड़ा थाना कुंडा जिला देवधर झारखंड।

2, थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 04 /21 धारा 420,34 भादवि–

1.कपिल देव दास पिता भवदेव दास उम्र 25 वर्ष निवासी राजा डीह थाना जसीडीह जिला देवधर
2. अनिल कुमार दास पिता भवदेव दास उम्र 23 साल निवासी ग्राम राजाडीह थाना जसीडीह जिला देवघर झारखंड।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अनिल अग्रवाल, निरीक्षक युवराज तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश राठोर, उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, उप निरीक्षक कमलेश शेंडे,आरक्षक राजेश शर्मा, चौपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button