Raipur,track city. आवास एवं पर्यावरण एवं वाणिज्यि कर, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी 13 मार्च को प्रातः 11 बजे सेक्टर-30 प्रधानमंत्री आवास परिसर अटल नगर नवा रायपुर में प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना का हितग्राही आवास हस्तांतरण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के मॉनिटरिंग पोर्टल (डैश बोर्ड) का शुभारंभ और आवासीय योजना अटल विहार योजना गुरूर जिला बालोद का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद सुनील सोनी करेंगे। विधायक आरंग गुरू खुशवंत साहेब और सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव खपरी सुजीत कुमार घिदौड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।