जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ जिले में संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 हेतु आज कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 1570 में से 1511 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अकलतरा में 145, बलौदा विकासखण्ड में 130, बम्हनीडीह विकासखण्ड में 228, नवागढ़ विकासखण्ड में 633, पामगढ़ विकासखण्ड में 375 परीक्षार्थी उपस्थित थे। अवसर परीक्षा में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किए गए हैं।