कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिला खनिज संस्थान न्यास मद से कलेक्टर अजीत वसंत ने कोरबा दर्री कटघोरा मार्ग पर स्थित बेलगिरी नाला पुल में विशेष मरम्मत कार्य एवं रेलिंग सहित अन्य कार्य के लिए 03 लाख 56 हजार 765 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। दर्री-कटघोरा मार्ग पर स्थित बेलगिरी नाला पुल में रेलिंग का अभाव होने से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पुल पर रेलिंग सहित अन्य मरम्मत कार्य की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे कलेक्टर ने संज्ञान में लेकर डीएमएफ से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। पुल में मरम्मत कार्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी।