कोरबा,03 नवंबर (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ में बीजेपी अब पूरी तरह से चुनाव मैदान में उतर आई है । कटघोरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल वोट मांगने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत चोढा एवं अन्य गांव में जनसंपर्क के माध्यम से एक ओर जहां घर- घर जाकर मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग करते पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की , वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल द्वारा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ लगातार बैठक लेकर समीक्षा भी करते दिख रहे हैं, भाजपा प्रत्याशी पटेल ने कहा कि भाजपा की रीति नीति और विचारधारा से आम जनता प्रभावित हो रहे हैं. जनसंपर्क आयोजन में मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।