Korba

कमला नेहरु काॅलेज में 14 नवंबर से शुरु होंगी स्पोकन इंग्लिश और संगीत की निःशुल्क कक्षाएं।

बाल दिवस पर विशेष पहल।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ मनचाहे कॅरियर के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं में अपने भीतर की प्रतिभा का कुशलता से प्रदर्शन जरुरी है। प्रतियोगिता के इस दौर में उनके व्यक्तित्व और भाषा में निखार होना चाहिए। बेबाक होकर अंग्रेजी में बातें करना, जवाब देना भी एक खास गुण है, जो खुद को प्रभावशाली व्यक्तित्व के रुप में पेश करने काफी अहम माना जाता है। विद्यार्थियों की यही जरुरत समझते हुए बाल दिवस के अवसर पर कमला नेहरु महाविद्यालय की ओर से एक विशेष पहल की जा रही है। 14 नवंबर से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के स्पोकन इंग्लिश में विशेष कक्षाएं शुरु की जा रही हैं, जिसका लाभ निःशुल्क होगा। इसी तरह गीत-संगीत में रुचि और सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए भी विशेष सुविधा शुरु की जा रही है। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए भी महाविद्यालय में संगीत की निःशुल्क कक्षाएं बाल दिवस के अवसर पर ही प्रारंभ की जा रही हैं। काॅलेज कैम्पस में ही उन्हें अपनी कला में निखार लाने का मौका प्रदान किया जाएगा।

इस संबंध में कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कैम्पस में ही निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश और संगीत की प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं। स्पोकन इंग्लिश सीखने में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इसकी कक्षा का समय व स्थान समेत अन्य जानकारी प्राप्त करने महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ब्रिजेश तिवारी से संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह संगीत प्रशिक्षण की कक्षाओं में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे विद्यार्थी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में संगीत के सहायक प्राध्यापक कुणाल दासगुप्ता से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जल्द ही शिक्षा संकाय, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में होगी खास पहल: डाॅ प्रशांत

प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के उपयोगी प्रशिक्षण अन्य विभागों में भी लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षा संकाय (बैचलर आॅफ एजुकेशन) और पुस्तकाल एवं सूचना विज्ञान (बीलिब, एमलिब एंड आईएससी) विभाग में भी खुछ खास सुविधाएं प्रारंभ करने की प्लानिंग की जा रही है, जिसकी सुविधा जल्द ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिल सकेगी। आगामी दिनों में युवाओं के पसंदीदा ऐसे कोर्स संचालित किए जाएंगे, जो काॅलेज में अध्ययन के साथ-साथ उनके आगामी भविष्य के लिए उचित राह तैयार करने मददगार साबित होंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button