NEWS

कमिश्नर श्री कावरे ने वीडियो काफ्रेंसिंग से ली संभाग के कलेक्टर की बैठक

 

निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे कर्मचारी, कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की लगाए पट्टिकाएं

मुख्य सचिव की वीडियो काफ्रेंसिंग के पहले महत्वपूर्ण एजेंडे पर हुई चर्चा

रायपुर । रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संभाग के कलेक्टर की बैठक ली।

श्री कावरे ने कहा कि निर्धारित समय पर कर्मचारी शासकीय कार्यालय में पहुंचे। साथ ही कार्यालय निर्धारित समय में खुलें। सभी कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों के नाम की पट्टिकाएं अवश्य लगाए।


मुख्य सचिव अमिताभ जैन सभी संभाग के अधिकारियों की वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे। बैठक से पहले श्री कावरे ने संभाग के कलेक्टर की बैठक में महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की।

इस दौरान आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए और कहा कि सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप व अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button