गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 2 प्रकरण में मृतक के परिजनों को प्रत्येक प्रकरण में 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद तहसील के ग्राम हरदी निवासी 15 वर्षीय फुलेश उर्फ मनीष कमार का सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन पुनित राम को 4 लाख रूपये स्वीकृत की गई है। इसी तरह राजिम तहसील के ग्राम कुम्ही निवासी 33 वर्षीय डायमंड ध्रुव का अग्नि दुर्घटना से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनकी पत्नी ओमिन बाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
![Photo of जितेन्द्र सिंह राजपूत](https://www.trackcity.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-05-at-19.54.31_6acedbb2-e1733408784643.jpg)