Janjgir-champa

कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया गिरदावरी सत्यापन किया।

जांजगीर चांपा (ट्रैक सिटी)/ धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू होगी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने धान खरीदी की सभी तैयारी समय रहते पूरा करने कहा है। धान फसल की वास्तविक गिरदावरी संबंधित पटवारियों के माध्यम से किया गया। जिले में अधिकारी गिरदावरी सत्यापन कर रहे है । कलेक्टर छिकारा ने चांपा तहसील अंतर्गत खेत में लगी धान फसल का गिरदावरी का सत्यापन किया।

उल्लेखनीय है कि गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने जिले में अधिकारी गिरदावरी सत्यापन कर रहे है । पटवारियों के वास्तविक गिरदावरी कार्यों को शत-प्रतिशत शुद्ध करने विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश ना रहे। गिरदावरी व सत्यापन का कार्य जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लीकेशन से किया जा रहा है। सत्यापन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य फसल की स्थिति का वास्तविक आकलन करना है, ताकि किसानों को उचित समर्थन मिले । इस मौके पर एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button