Janjgir-champa

कलेक्टर आकाश छिकारा ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

 

लगातार अभ्यास और लगन एवं कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता – कलेक्टर

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को दिया सम्मान राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र

जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले जिले के विभिन्न खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले खिलाड़ियों को शासन की ओर से पुरस्कार स्वरूप मिलने वाले सम्मान राशि का चेक वितरण कर प्रमाण पत्र प्रदान किया। कलेक्टर ने जिले के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी उपलब्धियों पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल के प्रति लगातार अभ्यास और लगन कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने खिलाड़ियों के उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रेशमा कश्यप, अखिलेश कुमार, राहुल कुमार यादव, रितेश भारद्वाज, शिक्षा यादव, सुरज केंवट, जिज्ञासा यादव, दीपिका यादव, योगिता केंवट, रोशन गढ़वाल हैं। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेमलाल पांडेय, दिनेश चतुर्वेदी सहित प्रशिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित थे।
स/क्र

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button