Janjgir-champa

कलेक्टर आकाश छिकारा ने ली आदिवासी विकास विभाग कि समीक्षा बैठक

 

Track city. कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आदिवासी विकास कार्यालय की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने छात्रावास आश्रमों के स्वीकृत सीट के अनुसार प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते शत प्रतिशत प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों का शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के प्रति मोटिवेट करने व परीक्षा परिणाम की विकासखंड वार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा सभी छात्रावासों में स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तायुक्त भोजन, सभी छात्रावासों के खिड़कियों में जाली लगाने, छात्रावास परिसर की साफ-सफाई कराने सहित सर्व सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सभी कन्या छात्रावासों में सीसी टीव्ही कैमरा शत प्रतिशत चालू हालत में रहें इसका ध्यान रखें। कलेक्टर ने डेगु, मलेरिया के बचाव के लिए परिसर की श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने एवं जहां पानी का ठहराव है या पानी जमा हो रहा है वहां मिट्टी तेल, इंजन आयल एवं अन्य लार्वा रोधी पदार्थों का छिड़काव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिन्हांकित मृत वन अधिकार पत्र धारकों को फौती नामांतरण पूरा करने के साथ नामांतरण पंजी में दर्ज करते हुए वन अधिकार पत्रों को अभिखित करने के साथ संबंधित विभाग को एक प्रति प्रेषित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार, वन अधिकार अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में से मॉडल के रूप में विकसित करने कहा। इसके साथ ही बैठक में विभाग में संचालित समस्त योजनाओं का समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्याे को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने संस्था अंतर्गत समस्त पंजियो का संधारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित समस्त छात्रावास आश्रमों में निवासरत छात्र, छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराये जाने, साफ-सफाई बनाए रखने पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती निशा नेताम मंडावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button