Janjgir-champa

कलेक्टर आकाश छिकारा ने ली साथी परियोजना के जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक।

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साथी परियोजना के जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक ली। बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, राष्ट्रीय समन्वयक फीफा साथी टेक्नोप्रेनोर्स प्राईवेट लिमिटेड मनीष शाहा, अधिष्ठाता कालेज ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड रिसर्च स्टेशन डॉ. अविन्दर सिंह, राज्य प्रमुख फीफा साथी टेक्नोपेनोर्स प्राईवेट लिमिटेड अनुराग लाल, उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने साथी परियोजना संचालन हेतु अधिकतम महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित एफपीओ तथा स्व सहायता समूहों के सदस्यो को जोडते हुऐ फेडरेशन बनाये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि साथी बाजार में क़ृषि एवं औद्योगिक उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। बैठक में उप संचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत द्वारा जानकारी दी गई कि योजना स्थापना हेतु 5 एकड भूमि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम जिला जांजगीर मे चिन्हांकित की गई है, जिसका निरीक्षण समिति द्वारा कर उपयुक्त पाया गया है। राज्य प्रमुख फीफा साथी टेक्नोपेनोर्स प्राईवेट लिमिटेड श्री अनुराग लाल द्वारा जानकारी दी गई की योजना का संचालन जिले में गठित एफ. पी.ओ., स्व सहायता समूहो के फेडरेशन तथा को ऑपरेटिव सोसाईटी का फेडरेशन गठन कर किया जाना है, तथा एक वर्ष की समय सीमा मे सदस्यो की संख्या दस हजार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button