मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम हथनीकला धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समिति में अब तक कुल धान खरीदी, बारदाने की उपलब्धता, किसानों का पंजीयन, रकबा समर्पण व उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समिति प्रबंधक को सुव्यवस्थित धान खरीदी करने और किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर और एसपी ने वहां उपस्थित किसानों से भी चर्चा की और पूछा कि धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या तो नही है। इस दौरान किसानों ने बताया कि उपार्जन केन्द्र में सुविधा अच्छी है। धान विक्रय में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। किसानों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने किसानों को सायबर क्राईम से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि पहले समय में चोरी का तरीका अलग था, लेकिन अब ठग मोबाईल से ओटीपी नंबर प्राप्त कर बैंक के खाते से पैसा निकाल लेते हैं। आज के समय में सायबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहा है, इसलिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कॉल करके आप से पैसा मांगता है या किसी भी प्रकार से डराने की कोशिश करता है, तो उससे डरना नहीं है। उसकी जानकारी प्रशासन को तत्काल देना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि ठगी का शिकार हो जाता है, तो 1930 नम्बर पर कॉल कर इसकी जानकारी दें, इससे आपका पैसा सुरक्षित हो सकता है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।