NEWS

कलेक्टर-एसपी ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक

 

जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज कानून व्यवस्था की सुचारू रूप संचालन को लेकर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रेत खदानों पर संयुक्त रूप से राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटना के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है। अतः दुर्घटना जन्य स्थान (ब्लेक चार्ट) का चिन्हाकन कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्ति करने कहा। उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन से सड़क जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की आवश्यक मरम्मत कार्य कराये जाने एवं साथ ही मार्ग पर बेरियर लगाये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रो में दुकानो के आगे समान निकालकर आवागमन एवं पार्किंग में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा उसे चिन्हाकित कर सड़क पर स्थित साइन बोर्ड एवं समान को हटाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसील मुख्यालय पर धरना स्थल का चयन करने, ध्वनि प्रदुषण को लेकर जांच करने एन.एच. से बाईपास के के मार्गाें पर दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button