मूलभूत सुविधाओं को लेकर न हो नागरिकों को परेशानी, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
समस्याओं के समाधान को लेकर होगी बैठक, निकाला जाएगा हल
जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी) कलेक्टर आकाश छिकारा ने हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सहित मूलभूत सविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुरूवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंचकर साफ-सफाई की और गंदगी को हटाया। इसके साथ ही अवश्यक पड़ने पर जगह-जगह पर नालियों का गहरीकरण भी किया गया और गलियों में भरे हुए पानी की निकासी के इंतजाम भी किए गए।
हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में समस्याओं को लेकर बुधवार को कालोनीवासियों ने साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने नागरिकों की इन समस्या को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को कालोनी में सीवरेज, साफ-सफाई, पानी सप्लाई, सड़क की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कर्मचारियों को भेजकर गली, सड़क, नाली, जल भराव आदि की साफ-सफाई की और कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कराया गया। इसके साथ ही कलेक्टर आकाश छिकारा ने हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी की समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ कालोनीवासियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।