सक्ती (ट्रैक सिटी)/ संचालक संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन इन्द्रावती भवन नया रायपुर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में ईआरएम व ईडब्लू आर के प्रकरणों के निराकरण के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गयाl आज आयोजित कार्यशाला में जिला कोषालय अधिकारी दशरथ सोनी द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात मृत्यु या अशक्तता के मामलों में पेंशन प्रकरण तैयार किए जाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को ईआरएम व ईडब्लू आर के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं जिले में एसे लंबित प्रकरणों की संख्या 63 होने के कारण सम्बंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को आपत्ति का निराकरण करने हेतु जानकारी देते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तहसीदार सक्ती मनमोहन सिंह, जिला कोषालय कार्यालय के दलबीर सिंह चंद्रा, रवि बघेली, विवेक रत्नाकर सहित सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारी उपस्थित थे l