सारंगढ़-बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नागरिकों के सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत (पीजीएन), पीजी पोर्टल और ई-समाधान से प्राप्त आवेदन पत्रों और विभागीय कार्यों का विस्तार से समीक्षा किया। इन विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों में भूअर्जन, कब्जा हटाने, विभिन्न शिकायत, निर्माण से जुड़े आदि कार्य शामिल है। इन आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी कलेक्टर ने ली और सभी अधिकारियों को कहा कि नियम अनुसार तत्काल कार्य करें और उसकी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजें।
कलेक्टर ने राजस्व के त्रुटि सुधार, तहसीलवार अभिलेख शुद्धता रिपोर्ट, स्वामित्व योजना, आयुष्मान कार्ड, सिकलसेल एवं एनीमिया जांच, निक्षय मित्र डॉक्टर आपके द्वार वाहन से जांच डॉक्टर फॉर यू (एमएमयू, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ईकेवाईसी, आधार सीडिंग, भूमि सीडिंग, स्व पंजीयन अप्रूवल, भौतिक सत्यापन, रासायनिक उर्वरक का वितरण, भूमि परीक्षण जांच से लाभान्वित किसान, धान खरीदी पंजीयन, राशन कार्ड का ई केवाईसी, राशन कार्ड नवीनीकरण एवं वितरण रिपोर्ट, समितियों में धान खरीदी, उठाव एवं बचत की जानकारी, पंचायत विभाग अंतर्गत ओडीएफ प्लस, सामुदायिक शौचालय, पृथक्करण शेड, कचरा संग्रहण मनरेगा के कार्य पूर्णता, प्रगतिरत एवं मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्णता, अप्रारंभ आवास, जियो टैग की स्थिति, एनआरएलएम अंतर्गत डिजिटल आजीविका रजिस्टर रिपोर्ट, बिहान समूह के लिए लोन की स्थिति बैंक लिंकेज प्रोग्रेस,
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में लंबित आवेदन आदि के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले में आगामी दिनों में होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर में मिलने वाले आवेदन को तत्काल निराकरण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर पटवारी, आर आई, पंचायत सचिव, सीएससी ऑपरेटर की उपस्थित सहित इंटरनेट आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।