Raipur

कलेक्टर ने आरंग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण।

भर्ती मरीज के लिए अपने समक्ष तुरंत बनवाया आयुष्मान कार्ड।

*घरेलू हिंसा के पीड़ित भर्ती मरीज से बातचीत कर, दिए पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश*

रायपुर (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल के प्रसुति कक्ष में भर्ती महिला से मुलाकात की और मिल रही सुविधाओं और शासन की योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर दवा कक्ष में गए और एक्सपायरी दवाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि दवाओं की रख रखाव उचित ढंग से की जाए। कलेक्टर अन्य कक्षों में भी भर्ती मरीजों से मुलाकात की और वहां घरेलू हिंसा से घायल हुई महिला से बातचीत की और कहा कि पुलिस विभाग ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई करें, ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिले। वहां उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों ने महिला के पति पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना भेजा। उन्होंने भर्ती बालक मोक्क्ष साहू का हाल चाल जाना और बालक के पालक से कहा कि बच्चे के खान-पान का विशेष ध्यान रखें ताकि उसकी रिकवरी जल्दी हो और अपने सामने ही बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनवाया और कहा कि ऐसी योजनाओं का विशेष रूप से लाभ लें।। कलेक्टर ने हॉस्पिटल में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और कहा कि चिकित्सक तथा अन्य स्टॉफ अस्पताल में आने वाले आगंतुकों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने उसी समय अस्पताल के भीतर एक व्यक्ति को गुटखा खाते पाए जाने पर उस पर तत्काल जुर्माने लगाने निर्देश दिए और नशा ना करने के लिए समझाइश भी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button