कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अजीत वसंत ने घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम परिसर में स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय में संग्रहित कोरबा जिले से संबंधित पुरातात्विक महत्व के धरोहरों को देखा। संग्रहालय में सेवा देने वाले हरि सिंह क्षत्री ने संग्रहालय की वस्तुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई एवं इंजीनियर को संग्रहालय की आवश्यकताओं और समस्याओं को रेखांकित कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।