गरियाबंद

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

जन-चौपाल में मिले 171 ,आवेदन के गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिये निर्देश

गरियाबंद 13 सितम्बर (ट्रैक सिटी)  कलेक्टर  आकाश छिकारा ने 12 सितंबर को आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 171 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जन चौपाल में ग्राम कोसमबुड़ा के हीरासिंह सोरी ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार करवाने, ग्राम धवलपुर की मुन्नीबाई ने परिवार सहायता राशि देने एवं तोरण कुमारी ने भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना राशि प्रदाय करने, ग्राम कोकड़ी के भूपेन्द्र सिन्हा ने खेत कार्य एवं आने जाने की रास्ता दिलाने, ग्राम लफंदी की फुलबती साहू ने विधवा पेंशन प्रदाय करने, ग्राम घुमरगुड़ा की अनिता सोनी ने प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना अंतर्गत मशीन प्रदान करने,

ग्राम दीवना के अंजनी कुमार साहू ने ग्राम पटेल नियुक्ति संबंध में, ग्राम कुटेना के डोमार साहू ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि दिलाने,ग्राम गुजरा के अजय कुमार दीवान ने ओलावृष्टि से रबी फसल नुकसान की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, ग्राम नागाबुड़ा के मोतीराम ठाकुर ने नाली से आये हुए रेत को मनरेगा के तहत साफ कराने, ग्राम उर्तुली के द्रोणाचार्य कश्यप ने शासकीय भूमि में वृक्षारोपण हेतु, ग्राम कुर्राबाहरा के समस्त ग्रामवासियों ने सरपंच सचिव के द्वारा रंगमंच निर्माण में गड़बड़ी करने, ग्राम कस के श्रीराम निषाद ने कृषक को धान बोनस राशि दिलाने, ग्राम कुटेना के समस्त सतनामी समाज ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने, ग्राम खरखरा के भूनेश्वरी साहू ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किए जाने, ग्राम पंचायत डूमरबहाल में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के संबंध में, ग्राम झितरीडुमर के सोहनलाल ध्रुव ने धान बोनस राशि प्रदान करने, ग्राम नवापारा के फुलेश्वरी कंवर ने वन अधिकार पट्टा का ऋण पुस्तिका बनाने के संबंध में, गा्रम कोपरा के दिलीप कुमार सिन्हा ने आर्थिक सामाजिक जनगणना 2023 के पात्रता सूची में नाम दर्ज करने, ग्राम सिर्री के अनरुद्ध साहू ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना से ईलाज हेतु राशि प्रदान करने, गरियाबंद के कंुती बाई ने निराश्रित कार्ड को अंत्योदय कार्ड में परिवर्तित करने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये।

जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button