जांजगीर-चाँपा

कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों एवं हमर क्लीनिक का किया अवलोकन

सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर शीघ्र हैंडओवर करने के दिए निर्देश

Track city. कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र बारगांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोरा का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पामगढ़ में निर्माणाधीन 20 बेड आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन कर बिजली, शौचालय एव सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्माणधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ पहुँचकर ड्रेसिंग रूम, चिकित्सक कक्ष, जांच लैब, वेटिंग हॉल, ओपीडी, लैब, जनरल वार्ड, महिला एवं पुरुष वार्ड, शौचालय, मेडिकल कक्ष, स्टोर रूम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने पामगढ़ विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र बारगांव एवं अमोरा का भी अवलोकन कर आवश्यक सुधार करने कहा। उन्होंने सभी निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों को शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर करने कहा। कलेक्टर श्री छिकारा ने जांजगीर के भाठापारा में नव निर्मित हमर क्लीनिक पहुंचकर फॉर्मेसी रूम, टीकाकरण, ओपीडी, स्टोर रूम सहित अन्य कक्षों का अवलोकन कर कमियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, एसडीएम पामगढ़ वहीदुर्रहमान शाह, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button