स्वस्थ्य जांजगीर-चांपा अभियान के तहत गांव गांव में नागरिकों के स्वास्थ्य की सतत करे जांच
समय-सीमा, जनदर्शन के लंबित आवेदनों का प्राथमिकता से करें निराकरण – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में स्वस्थ जांजगीर-चांपा अभियान की चर्चा करते हुए स्वास्थ्य अमले को चिन्हित व संदिग्ध लोगों का शतप्रतिशत सैम्पल जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी की भी जांच नहीं छूटनी चाहिए और संबंधित की बीमारी की जानकारी मिलने पर उसका हर संभव इलाज किया जाए।
इस दौरान उन्होंने जिले में बाढ़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों को एवं मौसमी बीमारियों पर स्वास्थ्य अमले को लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डायरिया के जहां जहां प्रकरण आए थे वहा पर नियमित जांच की जाए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड को लेकर नियमित शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से युक्तियुक्तकरण में राज्य शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की गाइडलाइन समय सीमा के साथ निर्धारित कर दी गयी है, जिसका पूरी तरह पालन करना है।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से आने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के पत्रों, निर्देशों के आधार पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्रतिभाओं को निखारने, पहचानने ‘‘टैलेंट तिहार: प्रतिभा को पंख‘‘ कार्यक्रम हेतु स्कूलो में प्रतिस्पर्धा की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 22 अगस्त को बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे-ब के शासकीय प्राथमिक शाला प्रागंण में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर एवं 23 अगस्त को विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत तरौद में होने वाले आजीविका ऋण मेला की आवश्यक तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएम किसान योजना में नवीन कृषक पंजीयन प्रगति की जानकारी लेते हुए हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करते हुए किसानों का पंजीकरण करने कहा। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर अधिक से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने विशेष ग्राम सभा का भी आयोजन किया जाए। बैठक में उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से छात्रावास, अस्पताल, स्कूल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार करने कहा। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा।
उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों को किया जाए और मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराया जाए। उन्होंने जिले में खाद बीज भण्डारण की जानकारी लेते हुए पर्याप्त भंडारण रखने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, समय सीमा के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और जनशिकायत, चैटबोट संवाद 24×7 के प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को समय-सीमा कर अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरण को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, अग्निवीर, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।