एमसीबी

कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मनाया गया झंडा दिवस।

सैनिकों के परिजनों और उनके आश्रितों की देखभाल करना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी: कलेक्टर।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग व समर्पण के सम्मान में एवं वीर शहीदों की स्मृति के लिए हर वर्ष 07 दिसंबर को झंडा दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बड़े ही हर्ष के साथ झंडा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह बिष्ट द्वारा कलेक्टर डी. राहुल वेंकट तथा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को सशस्त्र सेना ध्वज प्रतीक लगाकर की गई।

इस दौरान कमांडर रणजीत सिंह बिष्ट ने सभी नागरिकों से अपील की कि देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा हेतु शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों, और सेना में सेवारत सैनिकों व उनके आश्रितों के पुनर्वास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लिए उदारता से दान दें। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने नागरिकों से इस नेक पहल में उदारता व मुक्तहस्त से सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों और उनके आश्रितों की देखभाल करना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

आगे कमांडर रणजीत सिंह बिष्ट ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से झंडा दिवस के महत्व और उसकी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि झंडा दिवस का उद्देश्य हमारी पराक्रमी सेना के प्रति आभार व्यक्त करना और उनकी कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग देना है। झंडा दिवस पर एकत्रित धनराशि का उपयोग वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की सहायता हेतु किया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर ने सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही अशोक कोस्टा ने इस पावन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, अधिकारीगण, पूर्व सैनिक, उनके परिजनों और सभी जनों का धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में सैनिक कल्याण संयोजक सुरेश सोनी, जे.सी मंडल अधीक्षक, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम मनेन्द्रगढ़, एसडीएम खड़गवां, तहसीलदार मनेन्द्रगढ़, तहसीलदार चिरमिरी, नगर निगम आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ एमसीबी, जनपद सीईओ खड़गवां और सभी नगर पंचायत सीएमओ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button