गरियाबंद

काजनसरा कोकड़ी नाला जलाशय में मछली पालन के लिए 10 वर्ष की लीज हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

Track city. जनपद पंचायत गरियाबंद के ग्राम पंचायत मरौदा अंतर्गत सिंचाई जलाशय काजनसरा कोकड़ी नाला जलाशय को मछली पालन के लिए 10 वर्ष के लिए पट्टे (लीज) पर दिया जायेगा। इस हेतु जनपद पंचायत गरियाबंद द्वारा 31 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के संबंध में जनपद पंचायत गरियाबंद एवं मत्स्य निरीक्षक गरियाबंद से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते है। मछली पालन पट्टा नियमों से संबंधित अधिक जानकारी मछली पालन विभाग गरियाबंद या जनपद पंचायत गरियाबंद से प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद ने बताया कि काजनसरा जलाशय जो कि 15.47 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र को पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह समिति, अनुसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के मछुआ समूह एवं समितियों को प्राथमिकता में दी जायेगी। सिंचाई जलाशय में लीज की समय-सीमा 10 वर्ष की होगी तथा लीज अवधि समाप्त होने की तिथि 15 जून होगी। लीज राशि शासन के नियमानुसार तय की जायेगी। प्रारंभिक लीज राशि प्रति 2 वर्षो में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button