Uncategorized

कार की टक्कर से घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे की हुई मृत्यु

कथित फरार आरोपी चालक ने किया आत्मसमर्पण

कोरबा,16 दिसंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कार की टक्कर से एक डेढ़ साल के बच्चे की मृत्यु हो गई। घटना के बाद चालक कार के साथ मौके से फरार हो गया। लेकिन कार चालक ने बिलासपुर जिले के सीपत थाने में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना क्षेत्र ग्राम बोईदा अटल चौक के पास डेढ़ वर्षीय गौरांश नामक बच्चा घर के सामने खेल रहा था। वह खेलते हुए एकाएक सड़क पर आ गया। उस दौरान वहां से गुजर रही कार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद भी कार चालक मौके पर रूकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर वह घटनास्थल से भाग गया। कार चालक ने बिलासपुर जिले के सीपत थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद सीपत थाना पुलिस ने हरदीबाजार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर हरदीबाजार थाना पुलिस आरोपी कार चालक को अपने साथ लेकर आई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button