कोरबा/ कोरबा जिलान्तर्गत कोसाबाड़ी सब स्टेशन के पास एक सड़क हादसा हुआ है। एक कार डिवाइडर को ठोकर मारते हुए खंभे से टकराई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं चार लोगों के घायल होने की जानकारी दी जा रही हैं।
दुर्घटना स्थल के पास मादक द्रव्य पदार्थ की बोतलें भी बरामद हुई है। सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कार में दो युवतियां सहित चार लोग सवार थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पूरा मामला थाना सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र का है।