कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जुराली में आज उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने के लिए एक-एक कर कई लोग कुएं में उतरे जहां 4 लोगों की मृत्यु हो जाने की जानकारी मिली हैं। जिसमे एक महिला भी शामिल होना बताया जा रहा हैं।
संभावना जताई जा रही है कि कुएं में गैस का रिसाव होने के चलते इन सबकी मृत्यु हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी सहित आला अधिकारी दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। कुएं में डूबे ग्रामीणों को बाहर निकालने की कवायद चल रही है। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप सहित शोक की लहर व्याप्त हो गयी हैं।
इसी तरह की एक घटना पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र में घटित हुई हैं। जहां जहरीली गैस के असर से बेहोश हुए एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में लोग कुएं के अंदर एक के बाद एक उतरते गए और मौत के मुंह में समा गए।
एसडीओपी यदुमणि सिदार ने जानकारी देते हुए बताया की राजेंद्र जायसवाल नाम का एक व्यक्ति कुआं में लकड़ी अंदर गिरने पर उसे निकालने घुसा था तभी गैस का रिसाव होने लगा, वह बेहोश हो गया। उसकी पत्नी के शोर मचाने पर सबसे पहले पड़ोसी रमेश पटेल आया और वह कुएं के अंदर गया। उसकी भी सांसें भरने लगीं, फिर उसे बचाने उसके दो बेटे राजेंद्र और जितेंद्र भी कुएं के अंदर चले गए। जब चारों कुछ देर तक नहीं लौटे तो पड़ोस में रहने वाला टिकेश चंद्रा भी इन लोगों को बचाने के लिए कुएं अंदर चला गया। लेकिन जहरीली गैस के रिसाव से पिता और 2 बेटों सहित 5 लोगों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिर्रा पुलिस और तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया हैं। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही अंचल सहित पुरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो कई हैं।
