कोरबा

कोरबा के धनवार पारा पुरानी बस्ती में भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन के समक्ष अनेकों लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

कोरबा 13 सितंबर (ट्रैक सिटी) भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन देवांगन की उपस्थिति में कोरबा के पुरानी बस्ती धनवार पारा में आनेको लोगों ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर तथा मोदी सरकार के जनकल्याणकारी एवं सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण की नीति से भाजपा प्रवेश किया।

जिसमें कौशल साहू समारू चौहान श्रीमती मांझी, अशोक केवट अजय सागर चंद्रिका सिंह प्रमुख रूप से भाजपा प्रवेश किया। भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन ने गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह महामंत्री केवट पार्षद धन श्री साहू, अजय साहू ,रमेश पोद्दार, ईश्वर पटेल सहित अनेकों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button