कोरबा । छत्तीसगढ़ शासन,लोक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटलनगर के आदेश दिनांक 30 सितम्बर 2022 द्वारा जिला रायगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी को स्थानांतरित करते हुए जिला कोरबा में पदस्थ करने के फलस्वरूप डॉ केशरी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया गया है।
जिले के नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केषरी द्वारा बताया गया कि कोरबा जिला आदिवासी बाहुल्य एवं वनांचल क्षेत्र से परिपूर्ण है,जहां उनकी पहली प्राथमिकता जिले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को सहजता से सुलभ कराना है तथा जिले में सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्वक प्रसवपूर्व जांच एवं जटिल प्रकरणों की समय से पहचान व उपचार सुनिष्चित कराना,आयुष्मान भारत योजनांतर्गत सभी पात्र परिवारों का शतप्रतिषत आयुष्मान कार्ड बनवाना व पंजीकृत चिकित्सालय में नगदरहित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। साथ ही जिले में संचालित विभागीय नीतियां एवं समग्र अभिनव योजनाएं सही दिषा में अग्रसर हो,इस हेतु विभागीय समन्वय के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर निरंतर विकास करना है।