उज्जैन मध्य प्रदेश/महाकाल की नगरी उज्जैन आईटीआई में प्रशिक्षण अधीक्षक एवं एनसीसी ऑफिसर के पद पर कार्यरत आर एस शुक्ला को 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए श्री शुक्ला अनुशासन प्रिय एवं आदर्श पथ प्रदर्शन के रूप में अपनी पहचान बनाकर अमिट छाप छोड़ गए,
उनके सम्मान समारोह का आयोजन आईटीआई उज्जैन मध्य प्रदेश में आज आयोजित किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य केएल सुनहरे एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुष्पहार से शुक्ला का सम्मान किया गया,,
श्री शुक्ला बालक आईटीआई कोरबा में तथा आईटीआई धामनोद तथा आईटीआई उज्जैन महाकाल नगरी मध्य प्रदेश में लंबे समय तक पदस्थ रहे।
प्राचार्य केएल सुनहरे ने अपने उद्बोधन में श्री शुक्ला के 40 वर्षों के उच्चतम सेवा भावना, कार्यकुशलता तथा अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की,श्री शुक्ला ने अपने आशीष वचन में भाऊक होकर कबीर दास जी के पंक्तियों से संपात किया , पत्ता टूटा डाल से, ले गई पवन उड़ाय, अबके बिछड़े कब मिलेंगे,दूर पड़ेंगे जाए,उन्हें सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान स्वरूप संस्था परिवार द्वारा शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने भावुक होकर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर कोरबा से सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, इंदौर से सेवानिवृत्त प्रशिक्षण अधिकारी सुनील जाधव ,देवास से प्राचार्य गोयल आशीष, रीना, चंद्रेश पुरोहित ,ललित मालवी, एसके मोरे ,आर विश्वकर्मा, आर एस मोरेल, देवेंद्र गोमे, संतोष चौहान, आदि सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष गंगराड़े ने किया।