Korba

कोरबा पुलिस ने प्रशांति वृद्धाश्रम में होली के अवसर पर बुजुर्ग महिला-पुरुषों के साथ मनाया त्यौहार।

कोरबा। कोरबा पुलिस ने प्रशांति वृद्धाश्रम में होली के अवसर पर बुजुर्ग महिला-पुरुषों के साथ त्यौहार मनाया। गुलाब की पंखुड़ियां व फूलों से होली खेली गई। कोरबा पुलिस की ओर से वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया गया। उनके साथ बैठकर पुलिस स्टाफ ने वृद्धजनों के साथ भोजन किया। इस दौरान सर्वमङ्गला पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी विभव तिवारी व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

एएसआई विभव तिवारी ने बताया कि होली का त्योहार रंगों का पर्व है जिसमें प्रेम और भाईचारे का संदेश है। त्योहार पर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है। उनके पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रशांति वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धजन अपने परिजनों, घर-परिवार से वर्षों से दूर रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

इनको एक बेटे की तरह होली के त्यौहार की खुशियां देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार ने उनके बीच पहुंचकर होली का त्यौहार मनाया। उनके साथ फूलों की होली खेली गई।

बुजुर्गों के साथ होली खेलकर उनके साथ लजीज भोजन का स्वाद लेकर हमने काफी आत्मसंतुष्टि महसूस की है।

श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस की वर्दी के पीछे भी संवेदना होती है, अपराधियों के लिए सख्त पुलिस समय-समय पर अपने नाते-रिश्ते, मानवता को निभाने में भी पीछे नहीं रहती। समय-समय पर सोशल पुलिसिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करते रहते हैं ताकि आम जनता के बीच पुलिस का बेहतर पक्ष भी उजागर हो।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button