कोरबा (ट्रैक सिटी) नगर पालिका निगम चुनाव के महापौर के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें कोरबा महापौर के लिए सामान्य महिला सीट घोषित हुई है। महिला सामान्य सीट होने के बाद अब दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री व भारतीय खाद्य निगम के सदस्य नवीन पटेल की धर्म पत्नी कल्पना नवीन पटेल ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। पूर्व में हुए चुनाव में भी इन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी परंतु किसी कारणवश उनको टिकट नहीं मिल पाया देखना है कि इस बार उनकी पार्टी के कार्यक्रमों में और चुनाव में सक्रिय भागीदारी को देखते हुए क्या पार्टी उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देती है।
Leave a Reply