कोरबा/ट्रैक सिटी- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा क्षेत्र में कोविड नियमों के परिपालन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें बलवंत खन्ना 7000131479, प्राणनाथ मिश्रा 9993000585, चन्द्रकांत यादव 7773014771, एवं सुरेश कुमार अग्रवाल 9827115975 को शामिल किया गया है।
कंट्रोल रूम के ये सदस्य मोबाईल के माध्यम से जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम कोरबा के सहयोग से कोविड 19 से पिड़ितजनो को आवश्यकतानुसार सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों से आवश्यकतानुसार सहयोग की अपेक्षा किया गया है।