(ट्रैक सिटी)/एमसीबी नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में 27 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण शिविर (पखवाड़ा) का आयोजन नगर पंचायत खोंगापानी में वार्डवार शिविर लगाकर स्थानीय समस्याओं का निदान करने के लिए किया जा रहा है। प्रत्येक दिन यह शिविर प्रातः 11|:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक लगाया जाना है। 02 अगस्त 2024 को वार्ड नम्बर 06 एवं 07 के लिए सामुदायिक भवन बुद्ध सिंह दफाई, 05 अगस्त 2024 को वार्ड नम्बर 09,10 एवं 11 के लिए मौर्या पंडाल, 06 अगस्त 2024 को वार्ड नम्बर 12 एवं 13 के लिए दुर्गा पंडाल सांस्कृतिक भवन, तथा 07 अगस्त 2024 को वार्ड नम्बर 14 एवं 15 के लिए दुर्गा मंदिर बी.सीम खोंगापानी में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए अशोक कुमार सिंह को नोडल अधिकारी तथा देवेंद्र बहादुर सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ रामसिया, राजू कुमार, नवनीत पटेल, चेतन सिंह, विजय विश्वकर्मा, अनिल तिवारी, शत्रुघन मिश्रा, आदित्य कुमार तथा नीरज भारती को सहायक कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है।